For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ई-रिक्शा मालिकों को फॉर्म भरकर ट्रैफिक थाने में करवाने होंगे जमा

10:34 AM Nov 21, 2023 IST
ई रिक्शा मालिकों को फॉर्म भरकर ट्रैफिक थाने में करवाने होंगे जमा
सोनीपत में ट्रैफिक सहायक आयुक्त को ई-रिक्शा चालकों व मालिकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपते भाजपा नेता राजीव जैन। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 20 नवंबर (हप्र)
शहर के ई-रिक्शा चालकों ने मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन की अगुवाई में ट्रैफिक सहायक आयुक्त रमेश कुमार जागलान को ज्ञापन सौंपकर बिना रजिस्ट्रेशन वाली ई-रिक्शा मामले में समाधान के प्रयास करने का आग्रह किया। सहायक पुलिस आयुक्त रमेश कुमार जागलान से बातचीत के बाद तय हुआ कि सभी ई-रिक्शा चालकों को एक फॉर्म दिया जायेगा जिसमे रिक्शा मालिक और रिक्शा चालक की पहचान का प्रूफ लगाया जायेगा। इसी आधार पर रिक्शा की यूनिक आईडी पुलिस द्वारा बनाई जाएगी, ताकि दुर्घटना के दौरान रिक्शा चालक की पहचान हो सके। रिक्शा चालकों को सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस प्रशासन आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह प्रयास कर रहा है। राजीव जैन ने बताया कि सभी ई-रिक्शा चालकों एवं मालिकों को एक सप्ताह के अंदर फॉर्म भरकर ट्रैफिक थाने में जमा करवाने होंगे। उन्होंने कहा कि पहले ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नहीं होता था, इसलिए कोई बिल संभाल कर नहीं रखता था। इनका रोजगार बंद ना हो, शपथ पत्र के आधार पर इनका रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। इस पर सभी रिक्शा चालकों ने विश्वास दिलाया कि वह पुलिस प्रशासन के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे और अपना रजिस्ट्रेशन एक सप्ताह में करवा लेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement