मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ ई-रिक्शा चालकों का प्रदर्शन

10:43 AM May 23, 2024 IST
Advertisement

गुरुग्राम, 22 मई (हप्र)
एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के ई-रिक्शा चालकों ने ट्रैफिक पुलिस की मनमानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि ट्रैफिक पुलिस डेली उनका हजारों रुपये का चालान काट रही है।
ई-रिक्शा चालकों ने इसकी जब सूचना प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह को दी तो उन्होंने आकर ई-रिक्शा चालकों को आश्वस्त किया कि उनके साथ किसी भी तरह की पुलिस ज्यादती बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने तुरंत इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों से बात की और ई-रिक्शा चालकों के साथ हो रही पुलिस मनमानी से अवगत कराया। उसके बाद पुलिस अधिकारियों की टीम तुरंत एमजी रोड मेट्रो स्टेशन आकर सत्येंद्र सिंह एवं ई-रिक्शा चालकों से बात की और आश्वाशन दिया कि बिना किसी वजह का ई-रिक्शा
का चालान नहीं काटा जाएगा। रिक्शा चालकों की कुछ अन्य मांगों पर भी विचार कर कोई समाधान निकालने का आश्वाशन दिया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement