For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ई-रिक्शा चालक की बेटी ने 10वीं की परीक्षा में बठिंडा जिले में हासिल किया तीसरा स्थान

08:52 AM May 18, 2025 IST
ई रिक्शा चालक की बेटी ने 10वीं की परीक्षा में बठिंडा जिले में हासिल किया तीसरा स्थान
बठिंडा जिले में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली किरण परिवार के साथ।-निस
Advertisement

बठिंडा, 17 मई (निस)
बठिंडा के एक ई-रिक्शा चालक की बेटी ने शिक्षा के क्षेत्र में बठिंडा का नाम रोशन किया। पंजाब शिक्षा बोर्ड के 10वीं के घोषित नतीजों में किरण ने 650 में से 633 अंक लेकर 97.38 प्रशिक्षण अंक हासिल करके जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बता दंे, बठिंडा जिला में 633 अंक प्राप्त करने वाले तीन विद्यार्थी हैं परंतु उम्र के अनुसार किरण जिले में तीसरे स्थान पर आई है।
किरण का सपना आईएएस अधिकारी बनना है।

Advertisement

झुग्गियों में रहता है परिवार
किरण का परिवार बठिंडा में झुग्गियों के बगल में मिट्टी के बने एक कमरे में रहता है। ई-रिक्शा चालक पिता कन्हैया लाल और गृहिणी मां पिंकी देवी की बेटी किरण एक गरीब परिवार से आती हैं जो करीब 20 साल पहले राजस्थान के जोधपुर जिले से बठिंडा आकर बस गए थे। उसकी दूसरी बहन ने भी दसवीं की कक्षा में 90% अंक प्राप्त किए हैं।
उल्लेखनीय है कि जब उसके पिता के पास पढ़ाने के पैसे में नहीं थे। ऐसे में झोपड़पट्टी क्षेत्र में अप्पू सोसायटी ने 2014 में स्कूल कन्हैया नगर में दाखिला दिलाया। इसके बाद समिति ने उसे आठवीं कक्षा से सरकारी स्कूल कन्हैया नगर में दाखिल करवाया था और इसकी शिक्षा का सारा खर्च उठाया है। अप्पू सोसायटी के अध्यक्ष केवल कृष्ण ने बताया कि 11वीं-12वीं कक्षा की शिक्षा का सारा खर्च भी सोसायटी उठायेगी। सोसाइटी के चल रहे स्कूलों में लगभग 400 बच्चों में जो भी किरण की तरह होनहार होगा उसकी शिक्षा में पूरी मदद की जाएगी। वहीं, किरण के आर्थिक हालात और रिजल्ट को देखते हुए बठिंडा के प्रतिष्ठ परिवार के सदस्य ने इस जरुरतमंद छात्रा को 12वीं तक की पढ़ाई के लिए किताबें एवं स्टेशनरी को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement