For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा में ई-लर्निंग पोर्टल लांच, डिजिटली ट्रेंड होंगे कर्मचारी

08:03 AM Jun 04, 2025 IST
हरियाणा में ई लर्निंग पोर्टल लांच  डिजिटली ट्रेंड होंगे कर्मचारी
Advertisement

चंडीगढ़, 3 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने और ई-गवर्नेंस को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अत्याधुनिक ई-लर्निंग पोर्टल लांच किया है। यह पहल ई-ऑफिस के उपयोग और अन्य डिजिटल मॉड्यूल पर संरचित, सुलभ और विभाग-विशिष्ट प्रशिक्षण प्रदान करेगी। सभी प्रशासनिक सचिवों को लिखे पत्र में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा है कि हर विभाग और संगठन को पोर्टल एक्सेस और कर्मचारी पंजीकरण के प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करना होगा। विभागों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके कर्मचारी समय पर ई-ऑफिस प्रशिक्षण मॉड्यूल शुरू करें। कर्मचारी अपने एचआरएमएस (मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली) कोड और एक सुरक्षित ओटीपी-आधारित प्रणाली का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं। यह पोर्टल प्रशिक्षण प्रगति की रियल टाइम ट्रैकिंग की अनुमति देता है। विभागाध्यक्ष यह देख सकते हैं कि उनके कर्मचारियों ने प्रशिक्षण शुरू किया है या पूरा किया है, जबकि मुख्य सचिव सभी विभागों में समग्र प्रगति की निगरानी करेंगे। हरियाणा राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (हारट्रॉन) द्वारा विकसित, इस ई-लर्निंग पोर्टल का उद्देश्य एकीकृत ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सभी विभागों में सीखने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करके कर्मचारियों में डिजिटल क्षमता को बढ़ाना है। शुरू में ई-ऑफिस उपयोग मॉड्यूल की विशेषता वाले इस पोर्टल को लचीलेपन के साथ डिजाइन किया गया है ताकि इसमें विभिन्न विभागों के प्रशिक्षण मॉड्यूल की विस्तृत श्रृंखला को समायोजित किया जा सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement