‘ई-कॉमर्स कंपनियों से छोटे व्यापारियों का कारोबार खत्म होने की कगार पर’
पानीपत, 7 जून (हप्र)
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन खुदरा व्यापारियों एवं एमएसएमई उद्योगों को विकसित करने एवं उनकी समस्याओं के निवारण को लेकर अपने राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत 14-15 जून को आगरा के होटल ताज एंड कोनवेशन सेंटर में एमएसएमई ओडीओपी बिजनेस समिट का आयोजन करने जा रहा है।
यह जानकारी शनिवार को यहां जारी एक प्रेस ब्यान में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग ने दी। उन्होंने बताया कि आज सुक्ष्म, लघु व मंझले उद्योग-धंधों को बचाने के लिए आवश्यक है कि एमएसएमई द्वारा सहूलियतें, ब्याज सब्सिडी व कच्चे माल की बढ़ती कीमतों पर रोक जैसी राहत दी जाएं।
इस बिजनेस समिट में वित्तीय मोर्चें पर निपटने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार को एमएसएमई उद्योग से जुड़े व्यापारियों को एक वित्तीय पैकेज देने की मांग की जाएगी। व्यापारी नेता ने कहा कि आज देश में ई-कॉमर्स कंपनियों की बाढ़ आ गई है और उनका सीधा असर देश के खुदरा एवं छोटे व्यापारियों पर पड़ रहा है।
इन ई-कॉमर्स कंपनियों के आने से छोटे व्यापारियों का कारोबार खत्म होने के कगार पर है। उन्होंने कहा कि आगरा में होने वाली इस बिजनेस समिट में देशभर के व्यापारियों द्वारा ई-कॉमर्स कंपनियों का विरोध किया जाएगा।
गुलशन डंग ने कहा कि देशभर के व्यापारियों को बचाने के लिए ई-कॉमर्स व्यापार के लिए तुरंत ई-कॉमर्स पॉलिसी जारी हो। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में संगठन के जुड़ें हरियाणा प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं अन्य व्यापारी इस बिजनेस समिट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।