मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

स्ट्रांग रूम के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

09:44 AM May 27, 2024 IST
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 26 मई (हप्र)
जिलाधीश एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने रविवार को जारी आदेश में कहा कि चुनाव आयोग भारत व मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा द्वारा समय-समय पर जारी लोकसभा आम चुनाव-2024, जोकि गत 25 मई को संपन्न हुए, के दिशा-निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम के लिए अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
आदेशों के तहत उपमंडल अधिकारी नागरिक लाडवा एवं एआरओ 11-लाडवा, उपमंडल अधिकारी नागरिक शाहबाद एवं एआरओ 12-शाहबाद, उपमंडल अधिकारी नागरिक थानेसर एवं एआरओ 13-थानेसर व उपमंडल अधिकारी नागरिक थानेसर एवं एआरओ 14-पिहोवा 26 मई से 4 जून तक अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी होंगे, जिसमें चैबीसों घंटे स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी कवरेज भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम के लिए 26 मई से 4 जून तक राउंड द क्लॉक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें सामुदायिक केंद्र में लाडवा व शाहबाद विधानसभा क्षेत्र में एक्सईन सुमित व पुलिस अधिकारी निरीक्षक जगदेव सिंह तथा काडा के एक्सईन धूप सिंह व पुलिस अधिकारी एसआई राजेश कुमार की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार शूटिंग हॉल में थानेसर व पिहोवा विधानसभा के लिए बनाए गए स्ट्रांग रुम में हिरमी के एक्सईन विनोद कुमार व पुलिस अधिकारी निरीक्षक अशोक कुमार तथा हिरमी के एक्सईन प्रवीण गुप्ता व पुलिस अधिकारी निरीक्षक राजेश कुमार की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि यह सभी अधिकारी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम 4 जून तक राउंड द क्लॉक ड्यूटी देंगे।
ड्यूटी को चुनाव से संबंधित कर्तव्य के रूप में माना जाएगा और कोई भी अधिकारी अपनी डयूटी से अनुपस्थित पाया गया तो उसके खिलाफ अनुपस्थिति धारा 134 चुनाव के संबंध में आधिकारिक कर्तव्य का उल्लंघन के तहत दंडनीय होगी, जोकि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत एक संज्ञेय अपराध है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement