मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Duterte Arrested: फिलीपीन के पूर्व राष्ट्रपति डुटर्टे गिरफ्तार, मनीला के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे किया अरेस्ट

09:39 AM Mar 11, 2025 IST
पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे की फाइल फोटो। रॉयटर्स

मनीला, 11 मार्च (एपी)

Advertisement

Duterte Arrested: मानवता के खिलाफ अपराध के एक मामले के सिलसिले में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) के आदेश के बाद फिलीपीन की पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे को मंगलवार को मनीला के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया। फिलीपीन सरकार ने यह जानकारी दी।

इस मामले में डुटेर्टे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने वारंट जारी किया था। राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि डुटर्टे को हांगकांग से आने के बाद गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के आदेश पर हिरासत में लिया।

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पूर्व राष्ट्रपति की कार्रवाई के तहत हुई बड़े पैमाने पर हत्याओं की जांच कर रहा है।

Advertisement
Tags :
Duterte arrestedHindi NewsInternational newsPhilippines newsRodrigo Duterteअंतरराष्ट्रीय समाचारडुटर्टे गिरफ्तारफिलीपींस समाचाररोड्रिगो डुटर्टेहिंदी समाचार