DUSU Election Result: दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव परिणाम की तिथि तय, हाई कोर्ट ने सशर्त रोक हटाई
नई दिल्ली, 13 नवंबर (पीटीआई)
DUSU Election Result: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनावों के परिणाम 21 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार, यह घोषणा चुनावों के लगभग दो महीने बाद होगी। 27 सितंबर को हुए इन चुनावों के परिणाम अगले दिन घोषित किए जाने थे, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर व्यापक पोस्टरबाजी और तोड़फोड़ के कारण दिल्ली हाई कोर्ट ने परिणामों पर रोक लगा दी थी।
इस वर्ष 1.45 लाख योग्य मतदाताओं में से केवल 51,379 छात्रों ने मतदान किया, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे कम मतदान दर मानी जा रही है। मतदान में EVM का उपयोग केंद्रीय पैनल के पदों — अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव — के लिए किया गया, जबकि कॉलेज प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल हुआ।
अब हाई कोर्ट ने सार्वजनिक स्थलों से पोस्टरबाजी हटाने की शर्त पर इस रोक को हटाते हुए परिणाम घोषित करने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने विश्वविद्यालय को यह निर्देश दिया कि यदि 21 नवंबर तक सभी साफ-सफाई का कार्य पूरा हो जाता है तो परिणामों की घोषणा उसी दिन की जा सकती है। यदि किसी कारणवश विलंब होता है, तो विश्वविद्यालय को 26 नवंबर से पहले परिणाम घोषित करना होगा।
मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8:30 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉन्फ्रेंस सेंटर में चुनाव आयोग की टीम की उपस्थिति में शुरू होगी। ईवीएम को सुरक्षा के साथ परीक्षा विभाग के स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है, जहां पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। बैलेट बॉक्सों को अलग-अलग कॉलेजों में सुरक्षित रखा गया है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतर सफाई कार्य पूरा हो चुका है और सभी तैयारी अंतिम चरण में है। 21 नवंबर को EVM और बैलेट बॉक्स चुनाव आयोग की टीम की उपस्थिति में खोले जाएंगे, ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।