For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Garbage Bag: उत्तराखंड आने वाले वाहनों में कूड़ादान या कूड़े के थैले अनिवार्य

09:36 AM Jul 26, 2024 IST
garbage bag  उत्तराखंड आने वाले वाहनों में कूड़ादान या कूड़े के थैले अनिवार्य
Advertisement

देहरादून, 25 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Garbage Bag: उत्तराखंड सरकार ने ‘राज्य की प्राकृतिक स्वच्छता' को बनाए रखने के लिए बृहस्पतिवार को निर्देश दिए कि प्रदेश में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों में कूड़ेदान या कूड़े के थैले अनिवार्य रूप से लगाने के नियम का सख्ती से पालन कराया जाए।

प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि वाहनों के लिए ट्रिप कार्ड जारी करने से पहले यह सुनिश्चित किया जाए कि उनमें कूड़ेदान या कूड़े के थैले लगे हुए हैं या नहीं। इससे पर्यटकों, टूर ऑपरेटर, ट्रैवल एजेंसी और वाहन चालकों की स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी तय होगी।

Advertisement


इस संबंध में उत्तराखंड परिवहन विभाग की ओर से हाल में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश के परिवहन आयुक्तों को पत्र लिखकर सूचित किया जा चुका है। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में आने वाले वाहनों की जांच की जाए और अगर उनमें कूड़ेदान या कूड़े के थैले नहीं हैं तो उनके चालान काटे जाएं।

Advertisement
Tags :
Advertisement