मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संस्कृति एवं परंपरा की पहचान है दशहरा : विजय प्रताप

11:28 AM Oct 23, 2023 IST
बल्लभगढ़ में रविवार को एसजीएम नगर सेक्टर-48 में आयोजित जागरण में वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह का स्वागत करते आयोजक।- निस

बल्लभगढ़, 22 अक्तूबर (निस)
कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह ने शनिवार को शहर में अलग-अलग स्थानों पर दशहरे और रामनवमी को लेकर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमोंं में शिरकत की। 2 नंबर एन ब्लॉक में रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित लंका दहन कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने लंका दहन कराया और कहा कि न्यू टाउनशिप के लोग हमेशा सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढकर भाग लेेते हैं। एनआईटी क्षेत्र के लोगों ने हमारी परंपराए हमारी संस्कृति को जीवित रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हालांकि कुछ लोग स्वार्थ की पूर्ति हेतु धार्मिक आयोजनों को भी राजनीतिक अखाड़ा बनाने से नहीं चूकते। उन्होंने रामलीला कमेटी को 31 हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया। वहीं, एसजीएम नगर सेक्टर-48 में उत्तरांचल जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित माता के जागरण में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विजय प्रताप ने आयोजन समिति को 1 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। ओल्ड फरीदाबाद में नव युवा संगठन सैनी समाज द्वारा आयोजित मां भगवती जागरण में विजय प्रताप ने शिरकत की और माता रानी का आशीर्वाद ग्रहण किया। उन्होंने नव युवा संगठन को 21 हजार का सहयोग दिया। कार्यक्रम में डॉ संजय सैनी, एडवोकेट ओमप्रकाश सैनी, अमित सैनी, साहिल सैनी, महेश सैनी, सूरज सैनी, मोहित, सतेंदर, रवि, सतीश, सागर मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement