For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एमडीएन ग्लोबल स्कूल में दशहरा उत्सव की धूम

07:00 AM Oct 24, 2023 IST
एमडीएन ग्लोबल स्कूल में दशहरा उत्सव की धूम
कैथल के एमडीएन ग्लोबल स्कूल के छात्र रामलीला का मंचन करते हुए। -हप्र
Advertisement

कैथल, 23 अक्तूबर (हप्र)
एमडीएन ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विशेष दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल निदेशक डॉ. विनोद कुमार, स्कूल प्रबंधक गौरव गर्ग, चेयरपर्सन निधि कंसल व प्रधानाचार्य डॉ. संत कौशिक के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
स्कूल निदेशक डॉ. विनोद कुमार ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विजयदशमी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पुण्यस्मृति से संबंधित है, जो हमें इस शाश्वत सत्य का स्मरण कराता है कि अंत में सत्य और धर्म की विजय होती है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न सदन के विद्यार्थियों ने रामायण के चार कांडों ‘बाल काण्ड, अयोध्या काण्ड, सुंदर काण्ड व लंका कांड को बड़े ही अनूठे ढंग से प्रस्तुत कर अनुपम प्रतिभा का परिचय दिया। अंत में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संत कौशिक ने विद्यालय के सभी सदनों के अध्यापक, अध्यापिकाओं और बच्चों द्वारा किये गए प्रशंसनीय कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि दशहरे का त्योहार अत्यंत प्रेरणादायी है। यह हमें श्री राम जैसा आदर्श तथा आज्ञाकारी पुत्र, लक्ष्मण तथा भरत जैसा भाई, सीता जैसी पतिव्रता पत्नी, हनुमान जैसा स्वामिभक्त बनने की प्रेरणा देता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement