दुष्यंत के इस्तीफे से हल नहीं होगा किसान आंदोलन : अजय
हिसार, 17 अगस्त (हप्र)
जननायक जनता पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला के इस्तीफा देने से अगर किसान आंदोलन का कोई हल निकलता है तो दुष्यंत ही नहीं बल्कि जजपा के सभी विधायक इस्तीफे देने के लिए तैयार हैं और उनके इस्तीफे मेरी जेब में हैं। वे मंगलवार को यहां आयोजित पार्टी के जिला स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जजपा प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक निशान सिंह, राज्य मंत्री अनूप धानक भी उपस्थित थे।
अजय चौटाला ने अपने भाई अभय चौटाला का नाम लिए बिना कहा कि इस्तीफे से कोई हल निकलने वाला नहीं क्योंकि इस्तीफा तो एक और विधायक ने भी दिया, क्या उससे कोई हल निकला।
उन्होंने आंदोलन के बारे में कहा कि बिलों को लोकसभा व राज्यसभा में पारित किया गया है तो जवाब भी लोकसभा व राज्यसभा के सांसदों से मांगा जाना चाहिए। दुष्यंत का इस्तीफा मांगने वालों को उन्होंने केवल राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा बताया।