मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दुष्यंत चौटाला का गुरुग्राम दौरा आज

07:58 AM Jul 06, 2023 IST

गुरुग्राम, 5 जुलाई (हप्र)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 6 जुलाई को गुरुग्राम जिला का दौरा कर अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अनेक स्थानों पर आयोजित सभाओं को संबोधित कर नागरिकों की जनसमस्याएं भी सुनेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 6 जुलाई को गुरुग्राम जिला के पथरेड़ी गांव में प्राइमरी चौपाल में प्रात: 11 बजे व गांव राठीवास स्थित बड़ी चौपाल में प्रातः 11.45 बजे जनसभा को संबोधित कर नागरिकों की जनसमस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत वे दोपहर 1.45 बजे गांव खोड़ स्थित मनावल चौपाल व दोपहर 3 बजे गांव बलेवा स्थित सरकारी स्कूल में जनसभा को संबोधित कर नागरिकों की जनसमस्याएं सुनेंगे। दुष्यंत चौटाला अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत गांव खंडेवला में शाम 4.45 बजे जनसमस्याएं सुनने के साथ साथ जनसभा को संबोधित करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
गुरुग्रामचौटालादुष्यंत