मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जनता के लिए दुष्यंत चौटाला के दरवाजे हमेशा खुले

08:48 AM Feb 12, 2024 IST
नारनौल के नांगल चौधरी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद जजपा जिला प्रधान डाॅ. मनीष शर्मा। -हप्र

नारनौल, 11 फरवरी (हप्र)
चौधरी देवीलाल के बताए रास्ते पर चलते हुए कार्यकर्ता पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य करें। आने वाला समय चुनावों का समय है और यदि इस लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला यहां से चुनाव लड़ते हैं तो यह हमारा सौभाग्य होगा और उनकी जीत हम सबको मिलकर सुनिश्चित करनी होगी।
यह आह्वान जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. मनीष शर्मा ने नांगल चौधरी की जाट धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में किया। सम्मेलन की अध्यक्षता हलका अध्यक्ष वीरेंद्र बनिहाडी ने की। इस मौके पर नांगल चौधरी हलके की नवगठित कार्यकारिणी को सम्मानित भी किया गया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डा. मनीष शर्मा ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली बहुत अलग है तथा वह हमेशा आम जनता के लिए अपने घर के दरवाजे खुले रखते हैं। नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र प्रदेश का अंतिम विस क्षेत्र है तथा यह सीट हमारी पार्टी का गढ़ रही है। जब इस सीट पर चुनाव हुआ था, तब हमारी ही पार्टी ने इस सीट को जीता था और अब उस इतिहास को हम सबको मिलकर दोहराना है। उन्होंने कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व एवं कार्यकर्ता जब मिलकर पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुंचाएंगे और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से आमजन को लाभान्वित करेंगे तो इसका फायदा आने वाले चुनावों में उन्हें जरूर मिलेगा।

Advertisement

इनकी रही मौजूदगी

कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारी लाल लंबौरा, सावित्री गुर्जर, सिकन्दर गहली, जिला उपप्रमुख भीमसिंह, सुलोचना ढिल्लो, कुलदीप जेलदार, प्रमोद एडवोकेट, अजय एडवोकेट, धर्मबीर यादव, विरेंद्र घाटासेर, जिलेसिंह गुर्जर, डा. सुनीता यादव, माडूराम, धर्मबीर यादव, चैनसुख तोताहेड़ी, कंवर सिंह जाखड़ पार्षद, सुनील दोंगली, रणबीर छिलरो, सतबीर नांपला, रवि शंकर दोचानियां, रोहतास कोरियावास, सुधीर हसनपुर, विकास गांवड़ी, लक्खा गुर्जर, सुनील चौहान, दयानंद यादव, मनभर यादव, संदीप, विजय कालबा, दीपक यादव, प्रवीण, दलीप सिंह, अमित भांखरी, धीरज शर्मा, इंद्र यादव, गौरव, राहुल, आकाश, कृष्ण, अंकित, रवि भालोठिया उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement