मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में पहुंचे दुष्यंत चौटाला

08:55 AM Jan 11, 2024 IST
गुजरात के गांधीनगर में बुधवार को नीदरलैंड की राजदूत मरीसा गेरार्ड्स से मुलाकात करते हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला। -ट्रिब्यून फोटो

चंडीगढ़, 10 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि औद्योगिक क्रांति के लिए हरियाणा देश का भविष्य है और प्रदेश में निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में उद्योग लगाने वालों को विभिन्न सहूलियतें दी जा रही हैं। डिप्टी सीएम ने यह जानकारी भारत में नीदरलैंड की राजदूत महामहिम मरीसा गेरार्ड्स से साझा की। बुधवार को दुष्यंत चौटाला वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल 2024 समिट में शिरकत करने गांधीनगर पहुंचे थे। उन्होंने इस अवसर पर हरियाणा पैवेलियन का दौरा भी किया।
दुष्यंत ने नीदरलैंड की राजदूत मरीसा गेरार्ड्स व अन्य देशों के प्रतिनिधियों के समक्ष हरियाणा में औद्योगिक निवेश के लिए प्रस्ताव रखते हुए कहा कि औद्योगिक क्रांति के लिए हरियाणा देश का स्वर्णिम भविष्य है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट, रेलवे और सड़क ढांचा मजबूत स्थिति में है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश में न केवल निवेशकों के लिए पसंदीदा गंतव्य स्थल के रूप में उभरा है बल्कि राज्य के प्रति निवेशकों का विश्वास लगातार मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बावजूद अनेक बड़ी कंपनियों ने हरियाणा में निवेश किया और अब मारुति सुजुकी ने अपना प्लांट लगाया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उद्योग एवं व्यापार के अनुकूल परिवेश तैयार करने के लिए अनेक कारगर कदम उठाए हैं।

Advertisement

Advertisement