For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘दुष्यंत चौटाला ने महापुरुषों के नाम से स्थापित की लाईब्रेरियां’

07:38 AM Jan 09, 2025 IST
‘दुष्यंत चौटाला ने महापुरुषों के नाम से स्थापित की लाईब्रेरियां’
Advertisement

नरवाना, 8 जनवरी (निस)
दुष्यंत सिंह चौटाला ने ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक भवन चौपाल और मंदिरों में लाइब्रेरियां स्थापित कर शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ा। युवा जजपा नेता और प्रदेश प्रवक्ता बिटटू नैन ने गांवों में स्थापित लाइब्रेरियों का दौरा किया और यह बात कही। बिटटू नैन ने कहा कि हरियाणा में पिछली सरकार में जब दुष्यंत सिंह चौटाला ने शामिल होने का फैसला किया, उसी समय अपने मन में एक प्रण लिया कि ग्रामीण अंचल में सार्वजनिक भवन चौपाल और मंदिरों के अंदर लाइब्रेरिया स्थापित की जाए ताकि ग्रामीण छात्र अपने घर के आस-पास ही डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपने करियर को लेकर भविष्य में नई ऊंचाइयों को छू सकें। इसी मुहिम के माध्यम से महापुरुषों के नाम से पूरे प्रदेश में 1234 गांवों में प्रथम चरण में लाइब्रेरी का सामान पहुंचाने का काम किया और जिला जींद में 117 गांव और नरवाना विधानसभा क्षेत्र के 40 गांव के अंदर इस मुहिम के माध्यम से युवा साथियों के लिए उपमुख्यमंत्री रहते हुए दुष्यंत सिंह चौटाला की सोच के अनुरूप सामान पहुंचा सूरजखेड़ा गांव के अंदर पिछले दिनों लाइब्रेरी का सामान पहुंचा और आज गांव में जाकर सामान का निरीक्षण किया। सरपंच राकेश शर्मा ने पूरा विश्वास और भरोसा दिलाया कि युवाओं के लिए लाइब्रेरी में किसी सामान की कमी है तो उसको ठीक किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता बिट्टू सुरेंद्र पवन खेतिया आदि साथी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement