शून्य काल में भाजपा विधायक ने हाथ जोड़कर उठाई नहरी पानी की मांग
चंडीगढ़, 18 मार्च (ट्रिन्यू)
विधानसभा में नहरी पानी के मुद्दे पर भाजपा के दो विधायकों ने कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी को घेरा। बवानीखेड़ा विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि और चरखी दादरी विधायक सुनील सतपाल सांगवान ने विभाग के 32 दिनों में 8 दिन के लिए नहरी पानी छोड़ने के दावे को सिरे से खारिज किया। ओल्ड भिवानी जिले के दोनों विधायक इस मुद्दे पर सुर में सुर मिलाते नजर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि दो से तीन दिन ही पानी आता है। इस पर कैबिनेट मंत्री ने इसकी जांच करवाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि अगर पानी रोका जाता है तो इस मामले में दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। सुनील सांगवान ने कहा कि उनकी केवल एक ही मांग है और वह है नहरी पानी की। उन्होंने कहा कि बौंद व दादरी डिस्ट्रीब्यूटरी में पानी नहीं आ रहा है। दो-तीन दिन ही पानी आता है। वह भी तालाबों व जलघरों को भरने के लिए। वहीं कपूर वाल्मीकि ने भी कहा कि 8 दिन पानी छोड़ने के दावे के विपरीत दो से तीन दिन ही पानी आ रहा है। श्रुति चौधरी ने कहा कि मानूसन के दिनों में पानी अधिक दिनों तक छोड़ा जाता है। उन्होंने स्वीकार किया कि इन दिनों में पानी की थोड़ी दिक्कत रहती है। ऐसे में विभाग की पहली प्राथमिकता जोहड़ों-तालाबों तथा जलघरों में पानी पहुंचाने की रहती है।
कैनाल बेस पानी जरूरी
टोहाना विधायक परमवीर सिंह ने घग्गर नदी के किनारे बसे गांवों में कैनाल बेस पानी की व्यवस्था करने का मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि लोगों को कैंसर से बचाने के लिए कैनाल बेस पानी की व्यवस्था जरूरी है। परमवीर सिंह ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने की मांग की। उन्होंने 2023 में आई बाढ़ का मुआवजा लेने के लिए किसानों द्वारा दिए गए धरने का मुद्दा mBkउठाते हुए कहा कि सरकार किसान हितैषी होने का दावा करती है।, लेकिन किसानों को अपना मुआवजा लेने के लिए धरना देने पर मजबूर होना पड़ता है।
स्कूल, बिजली और पानी की मांग
भाजपा विधायक तेजपाल तंवर ने पीने के पानी का समाधान करने और सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया। निर्दलीय विधायक राजेश जून ने स्कूलों में व्यवस्था सुधारने का मुद्दा उठाया। प्रमोद विज ने कांट्रेक्टरों द्वारा श्रमिकों के शोषण का मुद्दा उठाते हुए निर्धारित की गई सात तारीख को वेतन न देने का मुद्दा उठाया।
एयरपोर्ट का हो नवीनीकरण
करनाल से भाजपा विधायक जगमोहन आनंद ने सिविल अस्पताल की बिल्डिंग का जल्द निर्माण करने और करनाल एयरपोर्ट के नवीनीकरण की मांग की। शहर की 26 कालोनियों को नियमित करना का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इन कालोनियों में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए सरकार काॅलोनियों को वैध करे।