पटौदी को जिला बनाने के लिए अपने कार्यकाल में पूरी करवायी सारी औपचारिकताएं
गुरुग्राम, 21 दिसंबर (हप्र)
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता ने शनिवार को बताया कि उनके कार्यकाल में पटौदी को जिला बनाने के लिए सभी औपचारिकताए पूरी की गई हैं। 10 अगस्त, 2024 को पटौदी में आयोजित बड़ी रैली में मुख्यमंत्री के समक्ष स्वामी धर्मदेव और उनकी तरफ से पटौदी को जिला बनाने की मांग रखी गई थी जोकि पंचगांव से लेकर धारुहेड़ा तक तथा तावडू से लेकर फर्रुखनगर तक पटौदी को शामिल करते हुए ग्रेटर गुरुग्राम के नाम से जिला बनाया जाए, जिसका मुख्यालय पटौदी में खोला जाए।
पत्रकारों से बातचीत में जरावता ने बताया कि उनके कार्यकाल में ‘पटौदी को जिला बनाने’ का ही काम अधूरा रह गया क्योंकि उस समय कोई भी नया जिला नहीं बनाया गया था इसलिए पटौदी जिला उनके कार्यकाल में बनने से रह गया। यदि सरकार अब नए जिलों का गठन करती है तो पटौदी को पहले नम्बर पर जिला बनाया जाए।
नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं के होने वाले चुनाव को लेकर जरावता ने बताया कि नगर परिषद पटौदी की अभी कोई सीटें आरक्षित नहीं हुई है यदि यहां पर किसी को भी नगर परिषद का चुनाव लड़ना है तो भाजपा के शीर्ष नेतृत्व राव इंद्रजीत और वर्तमान विधायक बिमला चौधरी तय करेंगे। सीट आरक्षित होने पर उनकी पुत्री कोमल प्रीत यदि चुनाव लड़ेंगी तो यह पार्टी तय करेगी या कोमल तय करेगी। इसमें उनका कोई रोल नहीं है।