कांग्रेस शासन के दौरान व्यापारियों को दुकानों में रखने पडते थे लाठी व डंडे : मनीष ग्रोवर
रोहतक, 1 अक्तूबर (निस)
भाजपा प्रत्याषी मनीष ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान अपनी सुरक्षा के लिए दुकानदारों को लाठी व डंडे रखने पड़ते थे और व्यापारियों का बदमाशों ने जीना हराम कर रखा था, लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद हरियाणा में पूरी तरह से अमन-चैन स्थापित किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता मानसिक संतुलन खो चुके हैं। ये कभी दलित नेता पर जातीय टिप्पणी करते हैं तो कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर। कांग्रेस के लोग भाजपा के बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं। मंगलवार को भाजपा प्रत्याषी ने शहर में जनसंपर्क अभियान चलाया और इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की और भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की।
ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी अभी से ही नौकरियों का सौदा कर चुके हैं। कांग्रेसी उम्मीदवार लगातार बयान दे रहे हैं कि हुड्डा 2 लाख नौकरी देंगे, उनमें 2 हजार का कोटा प्रत्याशी का भी है। कांग्रेस उम्मीदवार सत्ता में आते ही अपना और अपने रिश्तेदारों का घर भरने की बात बोल रहे हैं, लेकिन भाजपा ने बिना पर्ची और बिना खर्ची युवाओं को नौकरी दी और आगे भी देती रहेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने जा रही है।