मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चैकिंग के दौरान 53 स्कूली बसों में खामियां, 6 को किया इंपाउंड

10:24 AM Apr 16, 2024 IST
करनाल में बसों में लगे सुरक्षा उपकरणों को चलवाकर चैक करते इंसपेक्टर सुरेंद्र सैनी व अन्य। -हप्र

करनाल, 15 अप्रैल (हप्र)
महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूली बस के साथ बड़ा हादसा होने के बाद क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा गंभीरता के साथ स्कूली बसों में चैकिंग अभियान चलाया हैं, अभियान में विभाग द्वारा 4 दिनों में 421 स्कूली बसों का बारीकी के साथ चैकिंग की।
चैकिंग के दौरान 53 बसों में खामियां पाई गई, जिसके चलते विभाग द्वारा चालान काटे गए जबकि 6 बसों को इंपाउंड किया गया। क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा की जा रही चैकिंग से स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ हैं। विभाग के इंसपेक्टर सुरेंद्र सैनी ने बताया कि विभाग लगातार चैकिंग करता है, लेकिन 12 अप्रैल से विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अब तक 421 बसों को चैक किया जा चुका है। इन बसों में 53 बसों में कमियां पाई गई, जैसे किसी बस में सीसीटीवी नहीं चल रहे थे, किसी बस की पासिंग नहीं हुई थी, किसी बस में फस्र्ट ऐड बॉक्स नहीं था। इसके अलावा 4 बसों का एक्सपायरी डेट यानि 10 साल से ज्यादा हो गए थे, ये बसे एनसीआर एरिया में नहीं चल सकती है, 2 बस संचालकों ने पासिंग व टैक्स नहीं भरा हुआ था। इसके चलते 6 बसों को इंपाउंड कर लिया गया। इंसपेक्टर सुरेंद्र सैनी ने बताया कि चैकिंग अभियान लगाातार जारी रहेगा। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील कि है कि वे यातायात नियमों का अनिवार्य तौर पर पालन करें।

Advertisement

Advertisement