डंपर ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौत
02:26 AM Jun 15, 2025 IST
कैथल, 14 जून (हप्र)गांव सेगा में मिट्टी से भरे एक डंफर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव सेगा निवासी जसविंदर के रूप में हुई है। जसविंदर के भाई तनवीर की शिकायत पर तितरम थाना की पुलिस ने अज्ञात डंफर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई तनवीर ने बताया कि उसका 37 वर्षीय भाई जसविंदर शनिवार सुबह किसी काम से बाइक पर कैथल की ओर जा रहा था। रास्ते में उसे डंफर ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी और एक बेटा छोड़ गया है। तितरम थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। अज्ञात डंफर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement