मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवाओं में बेरोजगारी के कारण नशे के प्रति बढ़ रहा रुझान : डॉ सिवाच

07:42 AM Jun 26, 2024 IST
फतेहाबाद में मंगलवार को खिलाड़ियों के साथ डॉ. सिवाच। -हप्र

फतेहाबाद, 25 जून (हप्र)
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. वीरेन्द्र सिवाच ने गांव ढिंगसरा, बनगांव, बनमंदोरी, पीलीमंदोरी में युवाओं और खिलाड़ियों से संपर्क कर उन्हें नशे के प्रति और असामाजिक तत्वों से सावधान रहने को कहा। डॉ. सिवाच ने कहा कि यह एक ऐसी बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। आज स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों से लेकर युवा वर्ग बुरी तरह नशे से प्रभावित हो रहा हैं। इस अभिशाप से समय रहते मुक्ति पा लेने में ही समाज की भलाई है। युवाओं को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि नशा छोड़ने के लिए हमें सबसे पहले अपने मन पर काबू करना होगा। खुद पर भरोसा करना शुरू करें कि इस काम को हम फिर से नहीं दोहराएंगे। डा. विरेन्द्र सिवाच ने कहा कि आजकल हरियाणा में हत्या, लूटपाट, गोलीबारी और अन्य असामाजिक गतिविधियां बढ़ती ही जा रही है और इसका मुख्य कारण युवाओं में बेरोजगारी है। आज जनता अपने को हताश व बेबस समझ रही है क्योंकि जहां-जहां भाजपा सरकार है वहां घोटाले और पेपर लीक मामले और नशे के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement