मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘सरकार की गलत नीतियों से चमड़ा उद्योग पर संकट’

08:44 AM Aug 19, 2023 IST
करनाल के सदर बाजार में चमड़ा मार्केट में व्यापरियों से मिलते कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह।  -हप्र

करनाल,18 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि मोदी और मनोहर सरकार की गलत नीतियों की वजह से चमड़ा उद्योग संकट में आ गया है। हालात यह हो गए हैं इस व्यवसाय के मालिक अपनी फैक्ट्रियां बंद करके नौकरियां करने पर मजबूर हैं। त्रिलोचन सिंह ने सदर बाजार स्थित चमड़ा मार्केट का दौरा किया। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी व्यथा सुनाई। उन्होंने कहा कि सीएम से मांग की गई थी सदर बाजार मार्केट को चमड़ा हब बनाया जाए। सीएम ने सुनवाई नहीं की और यही वजह है कि यहां काम ठप हो गया है। जब कांग्रेस की सरकार थी तो यहां दिन रात जूतों का काम हर घर में हुआ करता था, लेकिन जब से भाजपा सरकार बनी है, जीएसटी लागू होने से रोजगार खत्म हो गया है। चमड़ा व्यवसाई अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहे। इस मौके पर दया प्रकाश, प्रधान रोहित जोशी, भारत भूषण, दिलीप व्यास, हुकम चंद, जोगिंद्र कर्दम, नरेंद्र जोशी, अमरनाथ, दीवान चंद, राकेश, विक्रांत व जैक्स मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement