मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मिड-डे-मील कुक की हड़ताल से स्कूलों में चूल्हे रहेंगे ठंडे

08:00 AM Apr 30, 2025 IST
मिड-डे-मील वर्कर्स की मंगलवार को समराला में हुई बैठक में शामिल प्रदेशाध्यक्ष चिड़ालिया और वर्कर्स।-निस

समराला, 29 अप्रैल (निस)
मिड-डे-मील कुक यूनियन बी.एम.एस. ब्लॉक समराला की बैठक ब्लॉक प्रधान रानी कौर की अध्यक्षता में स्थानीय सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई। इस बैठक में विशेष रूप से प्रदेश प्रधान कर्मचंद चिड़ालिया, कार्यकारी प्रधान कमलजीत कौर, इंचार्ज संदीप कौर, जिला लुधियाना के महासचिव हरप्रीत कौर, सुखी, कुलविंदर कौर ने भी भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए कर्मचंद चिड़ालिया ने कहा कि पंजाब सरकार, जो मिड-डे-मील कुकों की जायज मांगों को अनदेखा कर गहरी नींद में सोई हुई है, को 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है। यदि 30 अप्रैल तक मिड-डे-मील कुकों, सफाई सेवकों और चौकीदारों की मांगें नहीं मानी गईं, तो पहले से तय तेज आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस संबंध में मांग पत्र पहले ही पंजाब सरकार और संबंधित उच्च अधिकारियों को भेजे जा चुके हैं। यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो लुधियाना उपचुनाव के दौरान पंजाब भर के 44,500 कुक सरकार के खिलाफ बड़ी रैली निकालेंगे।
चिड़ालिया ने आगे बताया कि पंजाब के स्कूलों में लगभग 16 लाख बच्चों के लिए हर रोज़ दोपहर का भोजन तैयार किया जाता है। इनमें कई बच्चे ऐसे हैं जो गरीबी रेखा से नीचे रहते हैं और स्कूल में मिलने वाले मिड-डे-मील से ही भरपेट भोजन कर पाते हैं। एक मई से पंजाब भर के कुक हड़ताल पर जा रहे हैं। सभी कुक इस पाप के भागी नहीं बनना चाहते, लेकिन मजबूरी में उनके पास खाना न बनाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है।
बैठक में उपरोक्त के अलावा संदीप कौर, रानी, हरपाल कौर, मनदीप कौर, सीमा रानी, जतिंदर कौर, बलजीत कौर, जसपाल कौर, जसविंदर कौर, बलविंदर कौर, मनप्रीत कौर, हरप्रीत कौर सहित समराला तहसील की अन्य मिड-डे-मील वर्कर्स भी उपस्थित रहीं। अंत में रानी कौर ने बैठक में शामिल सभी मिड-डे-मील कुकों का धन्यवाद किया।

Advertisement

Advertisement