सरकार की खेल नीति की बदौलत हरियाणा पूरे देश में खेलों का सिरमौर बना : राव नरबीर सिंह
गुरुग्राम, 31 मार्च (हप्र)
गांव गाड़ौली में रविवार को अर्जुन अवार्डी बॉक्सर राजकुमार सागंवान के कोचिंग सेंटर पर आयोजित श्रीयन मेमोरियल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राव नरवीर सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि सरकार की खेल नीति की बदौलत ही हरियाणा पूरे देश में खेलों का सिरमौर बन चुका है। सरकार की ओर से खेल तथा खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी ही कल का भविष्य साबित होंगे। सभी खिलाड़ियों को अपनी पूरी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया। आयोजकों की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अनिल, देवेन्द्र कौशिक, राजबीर सैदपुर, जयभगवान डागर सहित काफी संख्या में प्रतिनिधि व खेलप्रेमी मौजूद रहे।