मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बंद के कारण मनाली का ट्रैफिक भी वाया बद्दी शिफ्ट

07:58 AM Dec 31, 2024 IST
बद्दी बैरियर पर लगा भारी जाम। -निस

बीबीएन (निस)

Advertisement

किसान आंदोलन के तहत पंजाब में किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद का असर पड़ोसी राज्य हिमाचल में भी देखने को मिला। यहां पंजाब से होकर आने वाला कच्चा माल यहां नहीं पहुंच सका। वहीं पंजाब की सीमाओं से होकर जाने वाला तैयार माल भी नहीं जा सका। ट्राईसिटी से आने वाले उद्यमी भी आज कंपनियों में नहीं पहुंच सके। वहीं दूसरी ओर पंजाब बंद के कारण हिमाचल आने वाले वाहनों ने चंडीगढ़-कीरतपुर हाईवे का रुख बदलकर बद‍्दी नालागढ़ कर दिया जिससे निर्माणाधीन पिंजौर-बददी-नालागढ़ पर अचानक ट्रैफिक तीन से चार गुणा हो गया। पर्यटक सीजन व नववर्ष मनाने कुल्लू-मनाली जाने वाले पर्यटकों ने भी पंजाब के एरिया में बंद की कॉल को देखते हुए अपना रूट वाया बद‍्दी-नालागढ़-स्वारघाट कर दिया। इस कारण से सुबह से ही बद‍्दी बैरियर पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। बददी से नालागढ़ तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं।

Advertisement
Advertisement