For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पोर्टल के चलते गांव डबवाली की कृषि भूमि की खरीद-फरोख्त में दिक्कत

08:50 AM May 31, 2024 IST
पोर्टल के चलते गांव डबवाली की कृषि भूमि की खरीद फरोख्त में दिक्कत
Advertisement

डबवाली, 30 मई (निस)
पिछले 9 माह से गांव डबवाली की कृषि योग्य भूमि की रजिस्ट्री नहीं हो रही। गांव डबवाली (नयी डबवाली) की कृषि भूमि की रजिस्ट्री के ऑनलाइन आवेदन पर सरकारी पोर्टल एनडीसी की मांग करता है। दरअसल गांव के कृषि योग्य रकबे को पोर्टल पर नगर परिषद डबवाली के अधीन दर्शाया जा रहा है। जिससे रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर टोकन नयी डबवाली का कटता है। जिस पर गांव के लोगों को नगर परिषद कार्यालय में बेवजह के चक्कर लगाने पड़ते हैं, जबकि हकीकत में उनके रकबे का नगर परिषद से कोई लेना देना ही नहीं है। एनडीसी के लिए नगर परिषद में रकबे व क्षेत्र के मुताबिक भारी-भरकम सरकारी फ़ीस है। यह मामला हदबस्त नंबर 278 से जुड़ा है। इस समस्या से छुटकारे की मांग को लेकर डबवाली प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन ने एसडीएम कार्यालय में अधीक्षक संजीव शर्मा को ज्ञापन सौंपा। प्रॉपर्टी डीलरों के मुताबिक कृषि भूमि की रजिस्ट्रियां न होने से प्रोपर्टी की खरीद फरोख्त का कार्य पूर्ण तौर पर बंद पडा है। नगर परिषद के इओ सुरिंदर कुमार ने बताया कि इस मामले में राजस्व विभाग, नप डबवाली व बीडीपीओ कार्यालय की संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर हदबस्त खामियों को ठीक किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×