मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुख्यमंत्री की पहल और पंचकूला पुलिस की फुर्ती से लापता युवक दादी से मिला, 1 लाख रुपए भी बरामद

11:29 PM Jun 04, 2025 IST

पंचकूला, 4 जून (हप्र)

Advertisement

शहर के सेक्टर-19 से लापता हुए एक 19 वर्षीय युवक को पंचकूला पुलिस ने ढूंढ निकाला और उसे सकुशल उसकी दादी से मिलवा दिया। यह मामला मूल रूप से जींद जिले के उचाना की रहने वाली एक विधवा महिला कृष्णा से जुड़ा है, जो इन दिनों अपने पोते के साथ सेक्टर-19 में किराये के मकान में रह रही हैं। महिला ने बताया कि उसका 19 वर्षीय पोता प्रिंस बीते 4-5 दिनों से लापता था, जिससे वह काफी परेशान थीं।

कृष्णा ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से इस संबंध में गुहार लगाई थी और बताया कि उसके बेटे ने घर से लापता होने से पहले उसने उसके बैंक खाते से अलग-अलग समय पर ऑनलाइन माध्यम से अपने कुछ दोस्तों को कुल 1 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत पुलिस आयुक्त शिबास कविराज से बात की और निर्देश दिए कि युवक की शीघ्र बरामदगी सुनिश्चित की जाए। पुलिस कमिश्नर ने तुरंत एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर तजिंदर पाल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें सेक्टर-19 पुलिस चौकी के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर सचिन एवं उनकी टीम को भी शामिल किया गया। पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद पुलिस ने सूझबूझ और तकनीकी सहायता से जांच करते हुए मात्र 5 घंटे के भीतर लापता युवक को खोज निकाला और उसे उसकी दादी से मिलवा दिया। युवक पंचकूला में ही अपने किसी दोस्त के घर ठहरा था। इसके साथ ही, युवक द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर की गई एक लाख रुपये की रकम भी पुलिस ने पूरी तरह रिकवर कर ली। यह मामला पंचकूला पुलिस की तत्परता और कार्यकुशलता का एक बेहतरीन उदाहरण है, जिसने न केवल एक दादी की चिंता को समाप्त किया बल्कि वित्तीय नुकसान से भी परिवार को बचा लिया।

 

Advertisement