मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा सरकार की नाकामी के चलते प्रदेश में 2004 के पहले वाला जंगलराज लौटा : दीपेंद्र

10:20 AM May 13, 2024 IST
बहादुरगढ़ हलके में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते सांसद व रोहतक से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा। -निस

बहादुरगढ़, 12 मई (निस)
सांसद व रोहतक से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार को बहादुरगढ़ के गांव लडरावन, कुलासी, कनोन्दा, खैरपुर, मुकुंदपुर, बामनोली, बराही, सांखोल, वार्ड नंबर 31, वार्ड नंबर 20, वार्ड नंबर 21, वार्ड नंबर 7, परनाला, छोटू राम नगर, वार्ड नंबर 18, वार्ड नंबर 17,वार्ड नंबर 27,वार्ड नंबर 30, ओमैक्स सिटी में चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। दीपेंद्र हुड्डा ने लोगों से कहा कि उनका आशीर्वाद खाली नहीं जायेगा और वाया दिल्ली चंडीगढ़ में सरकार बनायेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बढ़ते अपराध और नशे का सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी है। बड़े-बड़े गैंग, माफिया, अंडर एज शूटर पैदा हो गए हैं। आये दिन हो रही फायरिंग, फिरौती, हत्या, लूट जैसी संगीन घटनाओं से साबित होता है कि हरियाणा अपराधियों की शरणस्थली बन गया है और आम जनता डर के माहौल में जीने को मजबूर है। पूरे प्रदेश में लगातार व्यापारियों, प्रदेश के कई विधायकों तक को धमकियां मिल चुकी हैं। दिनदाहाड़े फायरिंग, हत्या के मामले आम हो गए हैं। जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री ये कहता हो कि उनकी सरकार हर व्यक्ति को सुरक्षा नहीं दे सकती वहां अपराध को कैसे रोका जा सकता है। लचर कानून व्यवस्था के लिए मौजूदा बीजेपी सरकार जिम्मेदार है। इस दौरान विधायक राजेन्द्र जून, राजस्थान की कांग्रेस विधायक डॉ. शिखा मील बराला मौजूद रहीं।
उन्होंने कहा कि 2004 के पहले चौटाला सरकार में अपराधी जेलों से फिरौती मांगते थे वहीं आज भाजपा राज में अपराधी जेलों से ही नहीं, विदेशों से बैठ कर भी फिरौती मांग रहे हैं। भाजपा सरकार की नाकामी के चलते हरियाणा में 2004 के पहले चौटाला सरकार वाला जंगलराज लौट आया है। उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 तक कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने प्रदेश में अपराधियों को खुली चेतावनी देकर यहां से अपराध व अपराधियों का सफाया कर दिया था। यही कारण है कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय तेजी से विकास हुआ, उद्योग लगे लेकिन अब कांग्रेस कार्यकाल के द्वारा दौरान स्थापित हुए उद्योग भी यहां से पलायन करने लगे और बेरोजगारी नये-नये रिकार्ड
बनाने लगी।

Advertisement

Advertisement