For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हाईटेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट से साढ़े तीन एकड़ में फसल जलकर राख

07:55 AM Apr 18, 2025 IST
हाईटेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट से साढ़े तीन एकड़ में फसल जलकर राख
Advertisement

सोनीपत, 17 अप्रैल (हप्र)
कामी रोड पर बृहस्पतिवार दोपहर हाईटेंशन लाइन के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से साढ़े तीन एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। पीडि़त किसान जयपाल ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई।
कामी रोड पर गांव जाहरी की राजस्व संपदा में किसान जयपाल ने 6 एकड़ जमीन पट्टे पर ले रखी है। उन्होंने गेहूं की फसल की बिजाई कर रखी है। फसल पककर तैयार खड़ी थी। खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तारों के अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। इस दौरान तारों से निकली चिंगारी गिरने से फसल में आग लग गई। उन्होंने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक साढ़े तीन एकड़ गेहूं की फसल जल गई। फसल जलने के कारण किसान जयपाल को आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से जली फसल का मुआवजा देने की मांग की है। अग्निशमन विभाग के फायरमैन राजीव खत्री ने कहा कि कामी रोड पर गेहूं में फसल में आग लगने की सूचना मिलने के बाद विभाग की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची। टीम ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक साढ़े तीन एकड़ फसल जल चुकी थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement