मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीवरेज ठप होने से नारकीय जीवन जीने को मजबूर आमजन

11:01 AM Oct 13, 2024 IST
जुलाना में शनिवार को बदहाल सीवरेज व्यवस्था दिखाते वार्ड-7 के निवासी।-हप्र

जींद (जुलाना), 12 अक्तूबर (हप्र)
जुलाना कस्बे के वार्ड-7 में सीवरेज व्यवस्था ठप होने के कारण लोगों को नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उनका कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत जनस्वास्थ्य विभाग को दी, लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पाया है।
शनिवार को राजेंद्र सिंगला, जगदीश, पवन, राजेश, विकास, स्नेहा, राजबीर, संतोष, पल्लवी ने बताया कि वार्ड की मेन गली में दो माह से सीवरेज की लाइन ओवरफ्लो होने से बड़ी परेशानी हो रही थी। साथ में वाटर सप्लाई में भी गंदा पानी आ रहा है। विभाग द्वारा गली के बीच में दो माह से बड़े-बड़े गड्ढे बनाकर छोड़ दिए गए हैं। इसी गली से बच्चों को स्कूल जाना होता है। कई बार गड्ढों में गिरकर बच्चे घायल भी हो चुके हैं। प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। प्रशासन के रवैये को लेकर वार्ड के लोगों में रोष बना हुआ है। उनकी मांग है कि सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए ताकि उन्हें हो रही परेशानी से निजात मिल सके।
जुलाना में जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पास अभी तक कोई भी शिकायत नहीं आई है। अगर कोई समस्या है तो तुरंत कर्मचारियों को भेजकर समस्या का समाधान किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement