पीएम दौरे के चलते आज पंचकूला-यमुनानगर हाइवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक
पंचकूला, 13 अप्रैल (हप्र)
यमुनानगर में 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री के आगमन एवं कार्यक्रम के दृष्टिगत यमुनानगर पुलिस द्वारा पंचकूला-यमुनानगर मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। इस संदर्भ में पंचकूला पुलिस आम नागरिकों, विशेषकर भारी वाहन चालकों जिसमें पंचकूला, बद्दी, मोहाली व चंडीगढ़ ट्रक यूनियन प्रधानों व ट्रांसपोर्ट एजेंसियों को सूचित करती है कि 14 अप्रैल को पंचकूला से यमुनानगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों (जैसे ट्रक, ट्रॉला, कंटेनर आदि) को इस मार्ग पर जाने की अनुमति नहीं होगी। पंचकूला सिटी ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने भारी वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें की सलाह दी, ताकि उन्हें अनावश्यक असुविधा न हो तथा कानून व्यवस्था और यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। इस दौरान पंचकूला पुलिस की ओर से विभिन्न चौराहों एवं प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।