मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

प्रशासनिक अनुभव के चलते नारनौल का करुंगा कायापलट

10:27 AM Aug 18, 2024 IST

नारनौल, 17 अगस्त (हप्र)
गांव नीरपुर निवासी पूर्व आईएएस अधिकारी विकास यादव ने नारनौल विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर दावेदारी जताई है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि उनका राजनीति में आने का सबसे बड़ा कारण यह है कि उनका गृहक्षेत्र आज भी प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की तुलना में पिछड़ा हुआ है। क्षेत्र में किसानों के उत्थान तथा औद्योगिक विकास को लेकर कुछ भी नहीं किया गया। यहां तक कि मनरेगा योजना को भी सही ढंग से क्रियान्वित नहीं किया गया। आईएएस अधिकारी रहते हुए वह अपने क्षेत्र के लिए काफी कुछ करना चाहते थे, परंतु राजनीतिक कारणों के चलते उनकी लिमिट थी, जिसके कारण यह संभव नहीं हो सका। इसलिए उनका फर्ज बनता है कि वह अब राजनीति में आकर अपने उन अधूरे सपनों को पूरा करें और इस क्षेत्र की कायापलट कैसे हो, इसके लिए पूरी ताकत लगाकर काम करेंगे। उन्हें प्रशासनिक अनुभव के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का भी पूरी जानकारी है। विकास यादव ने बताया कि उनका परिवार काफी समय से राजनीतिक गतिविधियों से जुड़ा रहा है। उन्होंने बताया कि बेशक आईएएस अधिकारी के पद पर रहते हुए प्रदेश के बड़े-बड़े विभागों को का जिम्मा उन्होंने संभाला, परंतु अपने क्षेत्र और अपनी माटी से वह कभी दूर नहीं हुए। उन्होंने बताया कि दक्षिण हरियाणा और विशेष कर महेंद्रगढ़ जिले का कोई भी व्यक्ति उनके पास काम के लिए कभी भी आया। उन्होंने यथासंभव बिना किसी भेदभाव के उस व्यक्ति का काम करने की कोशिश की और उसे निराश नहीं लौटाया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement