For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बंदरों की उछल-कूद से घर पर गिरा बिजली का जर्जर खंभा, बड़ा हादसा टला

10:41 AM Nov 10, 2024 IST
बंदरों की उछल कूद से घर पर गिरा बिजली का जर्जर खंभा  बड़ा हादसा टला
भिवानी में शनिवार को बिजली विभाग के खिलाफ रोष जताते सैनीपुरा वासी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 9 नवंबर (हप्र)
स्थानीय वार्ड नंबर-25 में पतराम गेट स्थित सैनीपुरा के लोग बिजली विभाग व प्रशासन की अनदेखी की मार झेल रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस क्षेत्र में जर्जर हाल में खंभे व लटकती बिजली के तारे खुले तौर पर हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। यही नहीं इन दिनों इस क्षेत्र में बंदरों का भी आतंक बना हुआ है। कई बार संबंधित विभाग व प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद समस्या का समाधन नहीं हुआ। क्षेत्र वासियों ने बताया कि बंदरों की उछल-कूद से जर्जरहाल एक खंभा घर पर गिर गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस पर संबंधित विभाग व प्रशासन की अनदेखी से परेशान क्षेत्रवासियों का गुस्सा शनिवार को फूटा तथा उन्होंने बिजली विभाग व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
वार्ड नंबर-25 के पार्षद विनोद प्रजापति ने कहा कि पतराम गेट, सैनीपुरा में हर गली में जर्जरहाल में खंभे लगे हुए हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र में बिजली के तार भी लटके रहते हैं जो खुले तौर पर हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं।
उन्होंनेे मांग की कि पतराम गेट, सैनीपुरा क्षेत्र में जर्जर बिजली के खंभों व बिजली के लटकते तारों एवं बंदरों के आतंक से निजात दिलायी जाये।
इस अवसर पर आनंद लखेरा, शंकर गर्ग, नवदीप, धर्मचंद ठेकेदार, पवन सैनी, सोनू सैनी, अधिवक्ता दीपक सोनी भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement