For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘महाविद्यालय में स्टाफ की कमी के कारण छात्राओं की पढ़ाई हो रही बाधित’

07:30 AM Jun 12, 2025 IST
‘महाविद्यालय में स्टाफ की कमी के कारण छात्राओं की पढ़ाई हो रही बाधित’
भिवानी में बुधवार को विधायक राजबीर फरटिया को मांगपत्र सौंपते एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान। - हप्र
Advertisement

भिवानी, 11 जून (हप्र)
भिवानी के कस्बा लोहारू स्थित सावित्रीबाई फुले राजकीय महाविद्यालय में स्टॉफ की कमी को पूरा किए जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों ने बुधवार को लोहारू के विधायक राजबीर फरटिया को मांगपत्र सौंपा तथा स्टाफ की कमी के कारण छात्राओं की पढ़ाई पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा की अग्रदूत सावित्रीबाई फुले के नाम से लोहारू मे बना राजकीय महिला महाविद्यालय इन दिनों शिक्षण कर्मचारी की कमी से जूझ रहा है, जिसका खामियाजा छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद महाविद्यालय व विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्राओं के भविष्य को देखते हुए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।
इस दौरान मांगपत्र सौंपते हुए एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने कहा कि लोहारू के राजकीय महिला विद्यालय शिक्षण स्टाफ की कमी की समस्या बनी हुई, जिसका सीधा असर छात्राओं की शिक्षा पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शैक्षिक कर्मचारी नाममात्र के ही है, जिससे वहां पढऩे वाली छात्राओं का पाठ्यक्रम समय अनुसार पूरा नहीं हो पाता।
उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए सरकार और प्रशासन को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही लांग्यान ने कहा कि महाविद्यालय में चारदीवारी, खेल मैदान तथा कैंटीन की सुविधा भी नहीं है।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने कहा कि उपरोक्त समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाना चाहिए, ताकि छात्राएं अपनी पढ़ाई सुचारू रख सकें। समस्या सुनने के बाद विधायक राजबीर फरटिया ने एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे इस मुद्दे को सरकार के समक्ष उठाएंगे और जल्द ही इसका समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement