For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रमुख मार्गों पर पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर खड़े हो वाहन, राहगीर परेशान

09:04 AM Aug 21, 2024 IST
प्रमुख मार्गों पर पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर खड़े हो वाहन  राहगीर परेशान

बहादुरगढ़, 20 अगस्त (निस)
शहर के कई प्रमुख मार्गों पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के चलते बाजारों में खरीददारी करने के लिए आने वाले लोगों व राहगीरों को अपने वाहन सडक़ पर खड़े करने पड़ रहे हैं। चौक-चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी होने के बावजूद वाहन चालक अपनी मनमानी करते हुए नो-पार्किंग एरिया में बेतरतीब वाहन खड़ा कर रहे हैं। मंगलवार को पकौड़ा चौक के पास जाम जैसे हालात रहे क्योंकि यहां सड़क पर वाहनों के खड़े होने से पीछे से आने वाले वाहन चालकों को सही से निकलने का रास्ता तक नहीं मिल पा रहा था।
त्यौहारी सीजन पर बाजारों में बढ़ती भीड़भाड़ व सडक़ों पर बढ़े अतिक्रमण की वजह से शहर के प्रमुख बाजार रेलवे रोड, नाहरा-नाहरी रोड, झज्जर रोड, नजफगढ़ रोड, दिल्ली-रोहतक रोड पर वाहन चालकों को निकलने में काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-6 की पहली पुलिया या फिर झज्जर मोड तक पहुंचने में ही वाहन चालकों को 20 से 25 मिनट का समय लग रहा है जबकि अगर सडक़ पर अतिक्रमण नहीं हो या फिर कोई व्यवधान नहीं हो तो उक्त दूरी तय करने में 5 मिनट भी नहीं लगती। रक्षाबंधन के अगले दिन यानी मंगलवार को दिनभर सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी रही। ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर के कई प्वाइंटों पर जहां भीड़भाड़ अधिक रहती है वहां नो-पार्किंग के चेतावनी बोर्ड भी लगाये हुए हैं मगर उसके बावजूद लोग अपने वाहन उसी जोन में खड़े कर रहे हैं जिससे चौक-चौराहों व मोड के पास व्यवस्था गड़बड़ा रही है। सडक़ पर खड़े बेतरतीब वाहनों के कारण ट्रैफिक व्यवस्था लडख़ड़ा रही है। उधर राहगीरों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सडक़ों पर जो वाहन खड़ा करके चले जाते हैं उनके खिलाफ उचित कदम भी उठाने चाहिए ताकि मनमानी करने वाले कुछ लोगों के कारण राहगीरों को किसी तरह की दिक्कतें न उठानी पड़े। उधर यातायात प्रबंधक निरीक्षक विकास कुमार का कहना है कि यातायात नियमों की अवेहलना करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। शहर में पार्किंग व्यवस्था का लेकर नगर परिषद अधिकारियों से भी बात की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement