मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानी की निकासी न होने से पशु चिकित्सालय बना तालाब, लोग परेशान

09:52 AM Jun 27, 2025 IST
बूडिया इलाके के गांव अमादलपुर सिथत राजकीय पशु चिकित्सालय के प्रांगण में भरा बरसात का पानी। -हप्र

जगाधरी, 26 जून (हप्र)
बूड़िया क्षेत्र के गांव अमादलपुर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय प्रांगण से पानी की निकासी न होने पर यह तालाब बना हुआ है। इससे यहां पर आने वाले ग्रामीणों व स्टाफ को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है इस बारे में संबंधित विभाग व पंचायती विभाग को अवगत भी कराया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव अमादलपुर के ओमपाल सिंह, जंग राणा, प्रमोद, सुरेश, मामचंद विनय कुमार, नीरज आदि का कहना है कि करीब 5 साल से उनके यहां स्थित सरकारी पशु अस्पताल में पानी निकासी की समस्या बनी हुई है। बरसात के मौसम में चिकित्सालय प्रांगण में पानी भर जाता है। इससे अंदर जाना मुश्किल होता है। गंदे पानी से कीड़े आदि जहरीले जीव-जंतु अस्पताल के कमरों में घुस जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 5 दिनों से इस अस्पताल की हालत काफी खराब बनी हुई है। उनका कहना है कि इस बाबत पंचायती विभाग को भी अवगत कराया गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। ग्रामीणों ने प्रशासन से पशु चिकित्सालय से गंदे पानी की निकासी का इंतजाम करवाने की मांग की है। यहां पर कार्यरत कर्मचारी रोहतास सिंह का कहना है कि उन्होंने विभाग के माध्यम से पंचायत विभाग को इस बाबत लिखित में दिया हुआ है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है ज्यादा बरसात होने पर अंदर इमारत में पहुंचना मुश्किल हो जाता है, इससे स्टॉफ व पशुपालकों आदि को भी दिक्कत हो  रही है। उनका कहना है कि एक  बार फिर इस बाबत पंचायती विभाग
को अवगत कराया जाएगा।

Advertisement

Advertisement