मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जोहड़ों की अधूरी खुदाई से मटदादु में गहरे गड्ढे, हादसों की आशंका

07:15 AM Jul 07, 2024 IST

डबवाली, 6 जुलाई (निस)
गांव मटदादू में जोहड़ों की अधूरी खुदाई से ग्रामीणों के लिए समस्याएं पैदा को रहीं हैं। गांव में कई जगह 20-20 फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं। जिससे बारिश के दिनों में हादसे की आशंका हो सकती है। मटदादु के सरपंच प्रतिनिधि रणदीप सिंह मट्टदादू ने कहा कि सरकार द्वारा कुछ समय पूर्व ई-टेंडरिंग के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों का नियम शुरू किया गया था। उनके गांव में जोहड़ों की खुदाई के कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है। गांव में जगह-जगह 20-20 फीट गहरे गड्ढे बन हुए हैं व सरकार के करोड़ों रुपए बर्बाद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत ठेकेदार एवं अधिकारियों का ध्यान इंगित करने के बावजूद स्थिति ज्यों कि त्यों है। मटदादू ने कहा कि गांव में जोहड़ों की खुदाई के लिए बनाए गए गहरों गड्ढों में कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। जिसके लिए ठेकेदार एवं विभाग जिम्मेदार होंगे। उन्होंने अधूरे कार्य के लिए ठेकेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की
मांग की है।

Advertisement

Advertisement