प्रतिस्पर्धा के चलते साथियों ने की मजूदर की हत्या
हिसार, 29 नवंबर (हप्र)
उत्तर प्रदेश से हांसी में आकर झुग्गी झोंपड़ी में रहकर मजदूरी करने वाले एक युवक की साथी मजदूरों ने प्रतिस्पर्धा के चलते हत्या कर दी। हत्या में एक महिला भी शामिल हैं। मृतक युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के दतेली गांव निवासी 25 वर्षीय आला के रूप में हुई है।
हांसी पुलिस ने बताया कि शहर हांसी थाना ने मृतक व्यक्ति की पत्नी उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के दतेली गांव निवासी गुड़िया की शिकायत पर सुरेंद्र, उसकी पत्नी सुनीतार, मरसंडा गांव निवासी जयपाल उर्फ मिक्कू, परसंडी गांव निवासी छोटू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गुड़िया ने बताया कि वह अपने पति के साथ करीब एक सप्ताह पहले हांसी शहर में अपने चाचा सागर के पास मजदूरी करने आई थी। वह दिल्ली रोड पर नहर के पास नई सब्जी मंडी के सामने झुग्गी में रहने लगे। उसके पड़ोस में सुरेंद्र, जयपाल व छोटू भी रहते थे जो शहद निकालकर बेचने का काम करते थे। उसका पति भी यही काम करता था तो उक्त तीनों ने यहां पर वे ही काम करेंगे, इसलिए तुम वापस चले जाओ। बृहस्पतिवार रात पड़ोस में रहने वाली सुरेंद्र की पत्नी सुनीता उर्फ बिटनी उसकी झुग्गी में आ गई और उसके पति से झगड़ा करने लगी। इसके बाद उसने ईंट उठाकर उसके पति की छाती पर मारी। बाद में सुरेंद्र भी लाठी लेकर आया और उसके पति के सिर पर हमला कर दिया। बाद में जयपाल उर्फ मिक्कू व छोटू भी लाठी लेकर आए और उसके पति पर हमला कर दिया। वह अपने पति को हांसी के नागरिक अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।