मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीएलएफ फेज-3 में डीटीपीई ने 7 भवनों में 19 कमरे किये सील

08:30 AM Aug 22, 2023 IST
featuredImage featuredImage
गुरुग्राम में सोमवार को डीएलएफ फेज-3 में आवासीय भवनों में व्यावसायिक कार्य करने पर उन्हें सील करते डीटीपी इंफोर्समेंट के कर्मचारी। -हप्र

गुरुग्राम, 21 अगस्त (हप्र)
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर एन्फोर्समेंट की तरफ से सोमवार को डीएलएफ फेज-3 के रिहायशी मकानों में चल रही व्यावसायिक कार्य करने पर सीलिंग अभियान चलाया गया। करीब 7 मकानों में अलग-अलग फ्लोर पर 19 कमरों को सील किया गया। लोगों ने सीलिंग का विरोध किया लेकिन डीएलएफ फेज तीन से पुलिस बल साथ होने के कारण शाम होने तक सीलिंग की
कार्रवाई चली।
टाउन एंड कंटी प्लानिंग के डीटीपी एन्फोर्समेंट की तरफ से लाइसेंस कालोनी के रिहायशी मकानों में संचालित व्यावसायिक कार्य पर सीलिंग की कार्रवाई जारी है। सोमवार को डीटीपीई मनीष यादव के नेतृत्व में सीलिंग अभियान डीएलएफ फेज तीन में चला। करीब एक बजे शुरू किए गए अभियान में 19 व्यावसायिक मकान सील किये गये। ये गतिविधियां होटल, कमर्शियल आफिस तथा सैलून के रूप में सिरिस रोड, मोलसरी एवेन्यू, नाथूपुर रोड पर चलाई जा रही थी। इन सभी गतिविधियों के संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर जवाब मांगा गया था लेकिन किसी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसके बाद रिस्टोरेशन के आदेश दिए गए और सात दिन का समय दिया गया लेकिन इसके बाद भी लोगों ने गतिविधियां बंद नहीं की। इसी के चलते सोमवार को सीलिंग अभियान चलाया गया। ये गतिविधियां हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट एक्ट 1975 और ओसी नियमों का भी उल्लंघन है।
तीन मिले बंद : जिन मकानों को नोटिस जारी किया गया था उनमें से तीन मकानों में गेस्ट हाउस चलाए जा रहे थे लेकिन सीलिंग के दौरान मौके से गतिविधियों को बंद कर प्रापर्टी रिस्टोर पाई गई जिसके चलते इन मकानों को सील नहीं किया गया।
अवैध गेट पर चला पीला पंजा : डीटीपीई की टीम ने यू-ब्लाक पिंक टाउन हाउस में 9 मीटर सडक़ों पर अवैध रूप से लगाए गए सुरक्षा गेटों पर भी पीला पंजा चलाया। हालांकि आरडब्ल्यूए पदाधिकारी इसके विरोध में रास्ते में बैठ गए लेकिन उन्हें समझाया गया कि ये गेट नियमों के विरुद्ध है।

Advertisement

Advertisement