मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध कॉलोनी को डीटीपी ने किया ध्वस्त

10:18 AM May 21, 2025 IST
रेवाड़ी के गांव खलियावास में मंगलवार को अवैध रूप से लगाई गई चारदीवारी को ध्वस्त करती जेसीबी। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र):

Advertisement

जिला नगर योजनाकार द्वारा मंगलवार को धारूहेड़ा के खलियावास क्षेत्र व रेवाड़ी-धारूहेड़ा मार्ग पर में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गई। जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार अधिकारी मनदीप सिंह सिहाग ने कहा कि खलियावास क्षेत्र में बिना अनुमति के लगभग 3 एकड़ में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में यहां 5 परिकास्ट चारदीवारियों को तोड़ा गया। वहीं रेवाड़ी-धारूहेड़ा मार्ग पर 6 अवैध निर्माणों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। इस मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रही। मनदीप सिंह ने लोगों से अपील की कि जमीन लेते समय व निर्माण करने से पूर्व जमीन की वैधता की जानकारी उनके कार्यालय से अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि भूमाफिया सरकारी खाली भूखंड को बिकाऊ बताकर लोगों को झांसे में ले लेते हैं। ऐसे भूमाफिया से बच कर रहें।

Advertisement
Advertisement