मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीटीपी ने 7 अवैध कालोनियों में 5 निर्माण किये ध्वस्त

08:03 AM Jan 10, 2025 IST
प्रतिकात्मक चित्र

पानीपत, 9 जनवरी (हप्र)
जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने गांवों में 7 अवैध कालोनियों में 5 निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। टीम ने गांव महराना, हडताडी, सुताना, गढ़ी सिकंदरपुर, सिठाना और बिंझौल में अवैध रूप से बनाए जा रहे 23 एकड एरिया की इन कालोनियों में अवैध निर्माणों को गिराया है। इनमें चारदिवारी, डीपीसी, गोदाम और निर्माणाधीन घरों को तोडा गया है। इस अवसर पर जिला नगर योजनाकार सुनील आंतिल ने कहा कि कालोनाइजरों द्वारा अवैध कालोनियों को काटने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि डीसी डाॅ. वीरेंद्र कुमार दहिया के निर्देशानुसार अवैध कालोनियां काटने वालो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। वहीं डीटीपी सुनील आंतिल ने आमजन से अपील की है कि वे अवैध कालोनियों में प्लॉट न खरीदें। उन्होंने कहा कि इनमें प्लॉट खरीदने से राजस्व लॉस के साथ ही आमजन को इन प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने में भी दिक्कत होती है, क्योंकि इनकी रजिस्ट्री नहीं होती है। इस मौके पर उनके साथ एटीपी अशोक भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement