राम रहीम की सुरक्षा में सेंध मामले में डीएसपी निलंबित
रोहतक, 23 अगस्त (निस)
साध्वी यौन शोषण मामले में सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की दिल्ली एम्स ले जाते वक्त रास्ते में अनुयायियों से मुलाकात करवाने के मामले में डीएसपी महम शमशेर सिंह दहिया को निलंबित कर दिया गया है। डीएसपी पर आरोप है कि उन्होंने नियमों के खिलाफ बीच रास्ते में राम रहीम की अनुयायियों से मुलाकात कराई थी। जब मामले का खुलासा हुआ तो इस मामले में डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया था कि डीएसपी दहिया ने गाड़ी रुकवाई थी। मामला डीजीपी तक पहुंचा और जांच चल रही थी। इसी बीच जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने डीएसपी को निलंबित करने के बारे में जानकारी दी है। मामले की विभागीय जांच भी चल रही है। डीएसपी दहिया व सज्जन सिंह के बयान दर्ज किए और उनसे पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि डीएसपी दहिया ने चंडीगढ़ से किसी का फोन आने के बाद ही मुलाकात करवाने की बात कही थी। अब मामले पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी दहिया को निलंबित किया गया है।
सुनारियां जेल से राम रहीम को 13 जुलाई को दिल्ली एम्स ले जाते समय डीएसपी ने अनुयायियों से उनकी भेंट करायी। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक महिला अनुयायी ने राम रहीम से मुलाकात की पोस्ट फेसबुक पर डाल दी। इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।