मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राम रहीम की सुरक्षा में सेंध मामले में डीएसपी निलंबित

12:30 PM Aug 24, 2021 IST

रोहतक, 23 अगस्त (निस)

Advertisement

साध्वी यौन शोषण मामले में सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की दिल्ली एम्स ले जाते वक्त रास्ते में अनुयायियों से मुलाकात करवाने के मामले में डीएसपी महम शमशेर सिंह दहिया को निलंबित कर दिया गया है। डीएसपी पर आरोप है कि उन्होंने नियमों के खिलाफ बीच रास्ते में राम रहीम की अनुयायियों से मुलाकात कराई थी। जब मामले का खुलासा हुआ तो इस मामले में डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया था कि डीएसपी दहिया ने गाड़ी रुकवाई थी। मामला डीजीपी तक पहुंचा और जांच चल रही थी। इसी बीच जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने डीएसपी को निलंबित करने के बारे में जानकारी दी है। मामले की विभागीय जांच भी चल रही है। डीएसपी दहिया व सज्जन सिंह के बयान दर्ज किए और उनसे पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि डीएसपी दहिया ने चंडीगढ़ से किसी का फोन आने के बाद ही मुलाकात करवाने की बात कही थी। अब मामले पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी दहिया को निलंबित किया गया है।

सुनारियां जेल से राम रहीम को 13 जुलाई को दिल्ली एम्स ले जाते समय डीएसपी ने अनुयायियों से उनकी भेंट करायी। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक महिला अनुयायी ने राम रहीम से मुलाकात की पोस्ट फेसबुक पर डाल दी। इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
डीएसपीनिलंबितमामलेसुरक्षा,