मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीएसपी ने ज्वैलर्स एसोसिएशन, पेट्रोल पम्प व शराब ठेका संचालकों की बुलाई बैठक

08:27 AM Aug 27, 2024 IST
धारूहेड़ा में विभिन्न एसोसिएशन संचालकों की बैठक को संबोधित करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर डाॅ. रविन्द्र सिंह। -हप्र

रेवाड़ी, 26 अगस्त (हप्र)
सोमवार को डीएसपी हेडक्वार्टर डाॅ. रविन्द्र सिंह ने थाना धारूहेड़ा में क्षेत्र के सभी पेट्रोल पम्प संचालकों, शराब ठेका संचालकों व ज्वैलर्स एसोसिएशन के साथ सुरक्षा सबंधी बैठक का आयोजन किया, जिसमें हालातों को मध्यनजर रखते हुये सुरक्षा के नजरिए से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। रविन्द्र सिंह ने कहा कि संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए सभी सीसीटीवी कैमरे और उनके डीवीआर को दुरूस्त रखें। साथ ही कहा कि सिक्योरिटी गार्ड का सत्यापन जरूर कराएं। सीसीटीवी का कम से कम 90 दिन का बैकअप अवश्य रखें। इसके साथ ही डीएसपी ने कहा सभी लोग कैमरे को इस प्रकार लगायें कि उनके सामने से गुजरने वाले वाहनों की नंबर प्लेट स्पष्ट रूप से दिखाई दे। सीसीटीवी की डीवीआर को ऐसी जगह रखें जहां आसानी से न पहुंचा जा सके।
बैठक के दौरान पेट्रोल पम्प संचालकों और व्यापारियों ने अपनी-अपनी समस्याएं और सुझाव डीएसपी हेडक्वार्टर के सामने रखे। बैठक में धारूहेड़ा क्षेत्र के सभी पेट्रोल पम्प संचालक, शराब ठेका संचालक और ज्वेलर्स एसोसिएशन के व्यापारी मौजूद रहे। डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि सभी शराब ठेका संचालक अवैध व अनाधिकृत बिक्री से दूर रहें। इस अवसर पर प्रबन्धक थाना धारूहेड़ा निरीक्षक जगदीश चंद, सीआईए-2 इंचार्ज निरीक्षक योगेश हुड्डा, प्रबन्धक थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा उप निरीक्षक संजय कुमार, ज्वेलर्स एसोसिएशन प्रधान लक्ष्मण सिंह, पेट्रोल पम्प एसोसिएशन प्रधान अनिल कुमार व धारूहेड़ा में क्षेत्र के अधिकृत शराब विक्रेता सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement