मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीएससी समाज को पहली बार मिला भर्तियों में हक : संदीप खरकिया

01:26 AM Jul 05, 2025 IST
संदीप खरकिया
भिवानी, 4 जुलाई (हप्र) : धानक जन कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष संदीप खरकिया ने कहा कि ग्रुप-डी के जिन 7596 पदों के परिणाम घोषित किए गए हैं, उनमें हरियाणा में पहली बार डीएससी समाज को सरकारी भर्तियों में उसका आरक्षण का हक मिला है। इसी के चलते इस समाज के 600 आवेदकों ने सफलता की पताका फहराई है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रदेश की नायब सैनी भाजपा सरकार ने डीएससी समाज को उसका वर्षों से लंबित हक दिया तथा उसके लिए नियुक्तियों में आरक्षण का प्रावधान किया। इस आरक्षण से चलते हुई नियुक्तियां उन पगड़ियों का सम्मान है जो इस समाज ने अपनी सिर पर गर्व से पहन रखी हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार ने डीएससी समाज को न केवल उसका हक लौटाया अपितु उससे किया वादा भी निभाया। राज्य सरकार का संकल्प हर वंचित, पिछड़े और जरूरतमंद को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का है।

धानक जन कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष संदीप खरकिया ने यह भी कहा कि ग्रुप डी के ताजा परिणाम निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी की वह जीत हैं, जिसकी प्रदेश ने कभी कल्पना तक नहीं की थी। योग्यता के आधार पर चयन होने से युवा शक्ति का भरोसा लौटा है तथा वह फिर से पढ़ाई पर फोकस करने के लिए प्रेरित हुई है।

Advertisement

 

 

Advertisement
Tags :
भिवानीसंदीप खरकिया