मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया कुल्हाड़ी से हमला

01:26 PM Jul 08, 2022 IST

गन्नौर, 7 जुलाई (निस)

Advertisement

गांव पिपली खेड़ा में शराब के नशे में धुत एक बेटे ने अपने पिता पर कुल्हाडी से हमला कर दिया। हमले में पिता गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल पिता ने अपने बेटे के खिलाफ शिकायत बड़ी थाना पुलिस को दी, लेकिन कार्रवाई न होने पर एसपी को मामले की शिकायत दी। मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी ने थाना बड़ी पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। फिलहाल पुलिस ने एसपी के आदेश पर आरोपी बेटे राजेश के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पिपली खेडा निवासी बारु राम का बेटा राजेश बुधवार को शराब के नशे मे घर आया और उसके साथ मारपीट करने लगा। जब उसने गाली-गलौच करने से रोका तो बेटा राजेश ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे घायल कर दिया। परिवार के सदस्य वहां आए तो उसका बेटा उसे जान से मारने की धमकी देकर गया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
कुल्हाड़ी