शराब के नशे में की पत्नी की गला घोंटकर हत्या
मोहाली, 25 सितंबर (हप्र)
सेक्टर -71 में एक कोठी में कुक का काम करने वाले व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हालांकि हत्या के बाद आरोपी पति ने वारदात को सुसाइड साबित करने का प्रयास किया था, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि यह सुसाइड नहीं हत्या है।
मृतक युवती की पहचान 41 वर्षीय जमुना घारती के रूप में हुई है। जमुना घारती की हत्या उसके पति बहादुर घारती ने की थी। यह परिवार मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है।
वैसे तो यह परिवार 7 साल पहले नेपाल से मोहाली आ गया था लेकिन जिस घर में जमुना की हत्या हुई है, उस घर में करीब 4 महीने पहले ही वहां नौकरी पर लगे थे। उसका पति हम बहादुर यहां कुक की नौकरी करता है जबकि उसकी पत्नी भी अन्य कोठियों में साफ सफाई का काम करती थी। मटौर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी पति हम बहादुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना मटौर में मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला मृतका के भाई विजय घारती के बयानों पर दर्ज किया गया है।
झगड़ा हुआ तो पत्नी की कर दी हत्या
पुलिस जानकारी के अनुसार हम बहादुर शराब पीने का आदी है। वह कोठी में कुक लगा हुआ है। अक्सर उसका शराब पीकर अपनी पत्नी से झगड़ा रहता था। 19 सितंबर को उसका पत्नी जमुना घारती से झगड़ा हुआ और उसने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। जांच में सामने आया कि हम बहादुर उस दिन सुबह से ही शराब पी रहा था। इसी बात को लेकर उनका झगड़ा शुरु हुआ। हत्या के बाद हम बहादुर ने वारदात को सुसाइड साबित करने के लिए अपनी पत्नी के गले में दुप्पटा डाल दिया और पुलिस को सुसाइड की सूचना दे दी।