For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नशे में धुत कार चालक ने 2 को रौंदा

07:54 AM Jan 01, 2025 IST
नशे में धुत कार चालक ने 2 को रौंदा
मोहाली में मंगलवार को मौके पर हादसे की जानकारी देते प्रत्यक्षर्शी।
Advertisement

मोहाली, 31 दिसंबर (हप्र)
मोहाली के 3 बी 2 में कटानी स्वीट्स के पास सड़क किनारे खड़े दो युवकों को एक कार चालक ने बुरी तरह से रौंद दिया है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मोहाली सामान्य अस्पताल में हालात को देखते हुए उसे चंडीगढ़ के पीजीआई में रेफर कर दिया गया है। इस युवक की पहचान खरड़ निवासी जगजीत सिंह के रूप में हुई है। वहीं दूसरा युवक शरणजीत सिंह मुक्तसर साहिब का रहने वाला है। उसके हाथ में चोट आई है। उसको इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। आरोपी की पहचान इंद्रजीत सिंह निवासी सेक्टर 39 चंडीगढ़ के रूप में हुई है।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसने काफी ज्यादा मात्रा में शराब पी रखी थी। उसे भी चोट लगी है। इसलिए पुलिस पूछताछ में अभी ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है। पुलिस मामले में अभी और जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि आरोपी किसी पार्टी से शराब पीकर आ रहा था। इस दौरान यह हादसा हुआ है।
इस प्रकार हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये दोनों युवक अलग-अलग कंपनी में काम करते हैं। सुबह करीब 3.15 बजे ये मौके पर खड़े हुए थे। तभी तेज रफ्तार कार ने आकर इन्हें टक्कर मार दी।
इसके बाद कार भी डिवाइडर से उछलकर पेड़ से जा टकराई और बाद में पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को संभाला और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन्हें अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement