मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शराब के नशे में बाइक सवार ने की हवाई फायरिंग, गिरफ्तार

07:15 AM Oct 26, 2023 IST

रोहतक, 25 अक्तूबर (निस)
सांपला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित एक ढाबा के सामने बाइक सवार ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को काबू किया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गांव रावतखेडा निवासी प्रदीप कोरियर कम्पनी में दिल्ली में ड्राईवर है। शाम को वह हिसार से कोरियर लोड करके दिल्ली के लिए चला था। देर रात जब वह सांपला के पास ढाबे के सामने पहुंचा तो अपनी टायर में हवा भराने के लिए उसने गाड़ी को रोक दिया। इसी दौरान रोहतक की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार युवक आया और उसके साथ बहस करने लगा। वह शराब के नशे में था। कुछ देर में मोटरसाइकिल सवार युवक ने अपनी जेब से रिवाल्वर निकाली और दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और युवक को काबू कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया। युवक की पहचान बिसान निवासी अमित के रूप में हुई।

Advertisement

Advertisement