For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अटारी में 700 करोड़ की ड्रग्स, अहम आरोपी दिल्ली से काबू

07:27 AM May 02, 2024 IST
अटारी में 700 करोड़ की ड्रग्स  अहम आरोपी दिल्ली से काबू
Advertisement

नयी दिल्ली, 1 मई (एजेंसी)
एनआईए ने अटारी सीमा पर 700 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त होने के मामले में एक अन्य अहम आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस मामले में अबतक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बुधवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अतहर सईद उर्फ चाचा ने सरगना शाहिद अहमद के निर्देश पर मादक पदार्थ के धंधे से हुई आय का प्रबंधन किया था। एनआईए की जांच से खुलासा हुआ है कि भारत से अफगानिस्तान और फिर संयुक्त अरब अमीरात में मादक पदार्थों की आपूर्ति/बिक्री से होने वाली कमाई के अंतरण के लिए हवाला संचालकों एवं अन्य के नेटवर्क को बनाने में सईद अहम भूमिका निभाता था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement